बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट और यू ट्यूबर अरमान मलिक कुछ दिनों पहले वह विशाल के साथ थप्पड़कांड, फिर दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के साथ इंटीमेट होने को लेकर सुर्खियों में थे। अब अरमान मलिक का नाम एक नई कॉन्ट्रोवर्सी में आया है।अरमान मलिक पर नाबालिग लड़की को ड्रग्स देकर उसके साथ कई बार रेप करने का आरोप लग चुका है। इस केस की FIR कॉपी भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें पीड़िता के बयान और पुलिस की लगाई गई हर धारा साफ-साफ नजर आ रही है।
2019 का था मामला..
साल 2019 में अरमान मलिक के ऊपर जिस लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगे थे, वह उनके घर में ही काम करने वाली 11 साल की नौकरानी है। नाबालिग लड़की ने FIR में लिखा है, ‘अरमान मलिक (असली नाम- संदीप) गुस्से में मुझे मारता-पीटता था। 2019 में अरमान का पूरा परिवार अहमदाबाद चला गया था तो उसने मुझे ड्रग्स का इंजेक्शन देकर दुष्कर्म करता था।