Toran Kumar reporter

Alwar News: “अलवर जिले की टहला तहसील के पाराशर धाम के पास पहाड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही टहला रेंज के वनकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए. वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है, लेकिन समय रहते आग पर काबू पाने से कोई जनहानि नहीं हुई.
वनकर्मियों ने बताया कि पाराशर धाम के पास पहाड़ी पर लगी आग ज्यादा दूरी तक नहीं फैल सकी, क्योंकि वहां घास कम थी. आग का फैलाव करीब 15-20 फीट क्षेत्र में ही हुआ. जंगल में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसके चलते वन विभाग की टीमें अलर्ट मोड पर हैं. वनकर्मी आग की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और जंगल की सुरक्षा के लिए चौकस हैं.
इसके अलावा, कोटड़ीरामपुरा गांव में बुधवार देर शाम एक और घटना घटी, जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक खजूर के पेड़ में आग लग गई. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. आग लगने की घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई, लेकिन वनकर्मियों और ग्रामीणों की तत्परता से आग को बुझा लिया गया.
जानकारी के अनुसार, कोटड़ीरामपुरा गांव में कज्जूराम गुर्जर और रामस्वरूप गुर्जर के खेत में लगे एक खजूर के पेड़ में आग लग गई. यह आग आकाशीय बिजली गिरने के कारण लगी थी. हालांकि, ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया और बड़े नुकसान को टाल दिया. ग्रामीणों की इस पहल से आग को फैलने से रोका जा सका.