BJP Attcked on Telanagana Government on Allu Arjun Arrests: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) की धमाकेदार सफलता के बीच विवादों से घिर गए हैं। हैदराबाद भगदड़ मामले में उन्हें निचली अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। हालांकि अब ताजा अपडेट के मुताबिक, तेलंगाना हाईकोर्ट ने अल्लू अर्जुन को ((Allu Arjun gets Bail) जमानत दे दी है। इस बीच बीजेपी ( BJP ) ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस ( Congress ) पर निशाना साधा है। साथ ही एक्टर के साथ किए गए व्यवहार और पुलिस पर सवाल उठाए हैं।
बीजेपी नेता टी राजा सिंह (T Raja Singh) ने एक्टर की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस जुर्म में उन्हें गिरफ्तार किया गया है वह हैरान कर देने वाला है। टी राजा कहते हैं, ‘तेलंगाना पुलिस का कहना है कि अल्लू अर्जुन ने संध्या थिएटर में अपने जाने की जानकारी नहीं दी थी। इसी वजह से थिएटर में भारी भीड़ जमा होने से भगदड़ मच गई। इसी भगदड़ में एक महिला की जान चली गई और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इसलिए एक्टर और संध्या थिएटर के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।’
बीजेपी ने उठाए अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर सवाल
टी राजा ने आगे कहा,
‘संध्या थिएटर के मालिक ने एक पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने एक्टर अल्लू अर्जुन, निर्देशक और बाकी सभी लोगों के आने के बारे में हैदराबाद के सीपी को सूचित किया था। सूचना के बावजूद अगर पुलिस बल व्यवस्था के लिए नहीं आती है तो इसमें किसकी गलती है?’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं रेवंत रेड्डी से पूछना चाहता हूं कि क्या यह एक्टर्स की गलती है?… सीएम ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है क्या यह आपका कानून है? जब से तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनी है, कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है…।’
कौन सी दुश्मनी निकाल रहे सीएम- टी राजा
बीजेपी नेता कहते हैं कि अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना का नाम बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए बहुत मेहनत की है। लेकिन जिस तरह से आज उन्हें गिरफ्तार किया गया, पता नहीं उनके साथ कौन सी दुश्मनी सीएम रेड्डी और पुलिस के अधिकारी निकाल रहे हैं। मैं उनकी गिरफ्तारी की निंदा करता हूं।
अल्लू अर्जुन को मिली जमानत
बता दें कि सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने निचली अदालत के 14 दिन की न्यायिक हिरासत के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी है। जेल अधीक्षक के सामने अल्लू अर्जुन को बेल बॉन्ड भरना होगा।