झारखंड के पलामू में 12 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद पत्थर से कूचकर हत्या उसके साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी हैवान ने!

Toran Kumar reporter

झारखंड:शहर थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से दिव्यांग नाबालिग के साथ पहले दुष्कर्म, फिर पत्थर से कूच कर हत्या करने की दर्दनाक घटना सामने आई है।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और आरोपी युवक को आक्रोशित लोगों से छुड़ाया। उसका पुलिस कस्टडी में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज किया जा रहा है।

किसी प्रकार की अप्रिय घटना के मद्देनजर पुलिस ने आरोपी के घर के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ बीएनएस की विभिन्न घाराओं में मामला दर्ज किया है।

गुरुवार को मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव को स्वजनों को सौंप दिया है। हालांकि, घटना को लेकर टीओपी टू की कार्यशैली से नाराज आक्रोशित लोगों ने बुधवार की देर रात और गुरुवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया।

बुधवार की है घटना
घटना बीते बुधवार की है, जब नाबालिग बच्ची को आरोपी युवक बहाने से अपने घर ले गया था। जहां उसने दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया था।

सीसीटीवी के माध्यम से स्वजन देर रात 10.30 बजे के करीब नाबालिग के शव तक पहुंचे थे। उसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी थी। उसके बाद देर रात शहर थाना के टीओपी टू में तैनात पुलिस अधिकारी और जवानों की कार्यशैली के विरोध में लोगों ने विरोध जताया।
लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
लोगों का कहना था कि दिन में नाबालिग के गायब होने की सूचना देने के बाद भी टीओपी टू की पुलिस ने तत्काल कार्रवाई नहीं की। अगर पुलिस सक्रिय होती तो ऐसा नहीं होता।

गुरुवार की दोपहर छहमुहान पर विरोध जताते लाेग।
सूचना पाकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, निवर्तमान डिप्टी मेयर मंगल सिंह, सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ,शहर थाना प्रभारी देवव्रत प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।
गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे के करीब पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर जाते समय आक्रोशित लोगों ने एक बार फिर छहमुहान पर विरोध जताया। आक्रोशित लोग आरोपित को फांसी देने की मांग कर रहे थे।

मौके पर पहुंचे सदर सीओ

आक्रोशित लोगों ने छहमुहान पर आधा घंटा के लिए यातायात ठप कर दिया। सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार छहमुहान पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित लोग प्रशासनिक पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।उसके बाद सदर सीओ अमरजीत बिल्होत्रा पहुंचे। उन्होंने हर संभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन देकर विरोध प्रदर्शन को समाप्त कराया। उसके बाद स्वजन शव को लेकर अपने घर पहुंचे, फिर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान पुलिस के जवान मौजूद थे।