Toran Kumar reporter
रायपुर: राजधानी रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। यहां डिलीवरी के बाद महिला के लगाए गए स्टीच अचानक खुल गए। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर लगातार लापरवाही बरत रहे हैं और समय पर मरीज को देखने तक नहीं आ रहे।
डिलीवरी के बाद बिगड़ी महिला की हालत
जानकारी के अनुसार, 13 सितंबर को महिला की डिलीवरी मेकाहारा अस्पताल में की गई थी। ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी के बाद डॉक्टरों ने स्टीच लगाए थे। इसी दौरान नवजात शिशु की तबीयत भी खराब हुई, जिसके बाद उसे प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ा।
परिजनों का कहना है कि 25 सितंबर की रात महिला के स्टीच काटे गए थे। इसके बाद अंदर के स्टीच भी खुल गए और तब से महिला लगातार दर्द में है। महिला के पति तबरेज का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई डॉक्टर मरीज को देखने नहीं आया। केवल नर्स ने आकर सफाई की और लौट गई।
परिजनों का आरोप, छुट्टी देने की कर रहे थे तैयारी
पीड़ित परिवार ने बताया कि डॉक्टर पहले कह रहे थे कि महिला को छुट्टी दे दी जाएगी। लेकिन अचानक स्टीच खुलने और तबीयत बिगड़ने के बाद भी कोई डॉक्टर देखने नहीं आया। फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।