UP के वाराणसी स्थित रणजीत होटल में ADCP पुलिस नीतू कादीयान ने छापा मारकर 10 ग्राहक और 10 से ज्यादा कार्ल गर्ल को पकड़ा गया। लोकल पुलिस की संलिप्तता से यह रैकेट चल रहा था। यही वजह थी की अफसरों की टीम ने थाने की पुलिस को सूचना दिए बिना यह छापा मारा। रूम नम्बर 105 में यह कारोबार चलता मिला। सभी 22 लोगो को कपडे पहनाकर बाहर लाया गया। होटल मालिक एक BJP नेता का रिश्तेदार बताया गया है। जिसके दबाव में यह कारोबार चलता था।