छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में:आबकारी विभाग की कार्रवाई:रिहायशी इलाके से बड़ी मात्रा में महंगी ब्रांडेड शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने नीलगिरीपार्क गुरु छाया स्थित एक रिहायशी इलाके से महंगी ब्रांडेड प्रीमियम शराब का बड़ी मात्रा में जब्त किया है। जब्त शराब में रेड लेबल, ब्लैक लेबल, बुलडॉग और बडवाइज़र जैसी प्रीमियम ब्रांड की बोतलें शामिल हैं।

विभाग के अनुसार, यह अवैध कारोबार सिंडिकेट बनाकर बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा था, जिससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा था। देसी और विदेशी, दोनों तरह की ब्रांडेड प्रीमियम शराब बेचकर अवैध कमाई की जा रही थी।

आबकारी विभाग को लंबे समय से इस अवैध कारोबार की सूचनाएं मिल रही थीं, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई। जब्त की गई शराब की मात्रा इतनी अधिक थी कि अधिकारियों को इसकी गिनती और श्रेणीकरण में काफी समय लगा।

जिले में पहली बार पकड़ी गई बड़ी मात्रा में महंगी अवैध शराब

विभाग ने बताया कि जिले के इतिहास में यह पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर महंगे ब्रांड की अवैध शराब पकड़ी गई है। यह शराब आमतौर पर उच्च वर्ग की पार्टियों में परोसी जाती है।

यह कार्रवाई जिला कलेक्टर जितेंद्र यादव के दिशा-निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में की गई। टीम में कुसुमलता झोले, एडीओ अनिल कुमार सिंह, सब-इंस्पेक्टर दीपक गुप्ता, मुख्य आरक्षक ओमप्रकाश सिंह और आरक्षक आर्यन ठाकुर शामिल थे।

इस मामले में जितेंद्र साहू नामक व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है। आबकारी विभाग ने बताया कि महंगी ब्रांड की शराब का अवैध व्यापार तेजी से बढ़ रहा है, जिसके खिलाफ अभियान जारी रहेगा।