UP: इमर्शन रॉड की चपेट में आईं दो सगी बहनें, करंट लगने से दोनों की मौत मुजफ्फरनगर के रम्पुरी इलाके में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया.
घर में पानी गर्म करने के लिए लगाए गए इमर्शन रॉड की चपेट में आने से 21 वर्षीय निधि को करंट लग गया, जिसे बचाने गई उसकी 19 वर्षीय बहन लक्ष्मी भी करंट की चपेट में आ गई. इस हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई. घर में अचानक हुए इस हादसे से परिवार पूरी तरह टूट गया है.
बचाने की कोशिश में गई जान
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. कोतवाली थाना प्रभारी (SHO) बाबलू कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने तत्काल आवश्यक कार्रवाई की. हालांकि, तब तक दोनों बहनों की मौत हो चुकी थी.
परिजनों की ओर से अनुरोध किए जाने के बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं भेजा गया. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव परिजनों को सौंप दिए. घर में अचानक हुए इस हादसे से परिवार पूरी तरह टूट गया है.
इलाके में शोक का माहौल
इस हादसे के बाद रम्पुरी इलाके में मातम पसरा हुआ है. पड़ोसी और रिश्तेदार शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह घटना बेहद अचानक और चौंकाने वाली है.

