Neeraj Singh Rajpurohit
(Correspondent Rkhulasa)
बालोतराः राजस्थान में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. बालोतरा के समदड़ी रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. इसके बाद ट्रेन मे सवार लोगों में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक जोधपुर से पालनपुर जाने वाली डेमो पैसेंजर ट्रेन समदड़ी स्टेशन से कुछ दूरी पहले ही पटरी से उतर गई.
इसके बाद सूचना मिलने पर जोधपुर DRM पंकज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. रेलवे विभाग के आलाधिकारी और कर्मचारी साथ ही GRP,RPF के अधिकारी,समदड़ी तहसीलदार हनवंत सिंह देवड़ा, स्थानीय थानाधिकारी महेश गोयल भी मय जाब्ता मौके पर मौजूद रहे. और 4 घंटे लगातार मॉनिटरिंग कर क्रेन की मदद से डिब्बे को दुबारा से पटरी पर चढ़ाया गया. रात 1 बजे तक रेल मार्ग सुचारू कराया गया.
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन स्टेशन से पहले रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन रूकने से क्रॉसिंग के पास दोनों ओर से वाहनों की कतार लग गई. कई ट्रेनों को आशिंक रूप से रद्द किया गया है. हादसे की जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे.