Rajasthan Vidansabha Chunav 2023: दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी, कल 5 बजे फिर होगी CEC की बैठक

Neeraj Singh Rajpurohit (Correspondent Jaipur)

नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर अभी मंथन जारी है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक रविवार को आयोजित की गई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं.

इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लगभग 100 प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होने की बात सामने आ रही है. लेकिन अब यह खबर सामने आ रही है कि कल शाम 5 बजे कांग्रेस CEC की बैठक होगी. बता दें कि सीईसी की बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है.

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस अब तक 3 लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली लिस्ट में 33, दूसरी लिस्ट में 43 व तीसरी लिस्ट में 19 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है.

Leave a Reply