Rajasthan Jaisalmer News: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस चप्पे चप्पे पर अलर्ट, नाकाबंदी के दौरान 2.25 करोड़ से अधिक नकदी की जब्त

Neeraj Singh Rajpurohit (Correspondent Jaipur)

Jaisalmer: सरहदी जिले का जैसलमेर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की चप्पे चप्पे पर उसकी निगाहे हैं. जैसलमेर पुलिस ने अब तक करीब 15 अलग-अलग जगहों पर सरप्राइज चेकिंग व नाकाबंदी के दौरान पिछले 2 सप्ताह के भीतर 2.25 करोड़ से अधिक कीमत का अवैध कैश, अवैध मादक पदार्थ व कीमती धातु बरामद की है.

जैसलमेर पुलिस लगातार नाकाबंदी कर अपराधियों की धरपकड़ और अवैध राशि व सामान जब्त कर रही है. जैसलमेर के कोतवाली थाना पुलिस और सदर थाना पुलिस शहर और शहर के बाहर नाकाबंदी कर हर आने जाने वाली गाड़ियों की जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान स्वय देर रात को विभिन्न चैक पोस्ट का निरक्षण कर वाहनों की जांच कर रहे है.

वहीं शहर और शहर के बाहर जगह जगह नाकाबंदी कर हथियार बंद पुलिस के जवान तैनात किए गए है. हर आने जाने वाले गाड़ियों की जांच की जा रही है. इस बीच हमारे सवांददाता सूर्यवीरसिंह तंवर ने मौके का जायजा लिया एसपी विकास सांगवान से की ख़ास बातचीत.

Leave a Reply