देर रात बंगाल की खाड़ी में आया तेज भूकंप, फिलहाल Tsunami की चेतावनी नहीं

Toran Kumar reporter..11/9/23✍️

बंगाल की खाड़ी में श्रीलंका और तमिलनाडु की समुद्री सीमा के पास देर का 4.4 रिक्टर स्केल के भूकंप आया. रात 1.29 बजे आए इस भूकंप का एपिसेंटर जमीन से 70 किमी नीचे 9.75 डिग्री उत्तर और 84.12 डिग्री पूर्व में था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने यह जानकारी दी. समुद्र के बीच में यह भूकंप आया इसलिए इस भूकंप को लेकर डर भी ज्यादा था कि कहीं सुनामी (Tsunami) न आ जाए. हालांकि अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

ज्ञात हो कि NCS भारत सरकार की नोडल एजेंसी है, जो देश में आने वाले भूकंपों पर नजर रखती है. NCS के देशभर में 155 स्टेशन हैं, जो चौबीसों घंटे भूपंक की छोटी से छोटी लहर को भी पकड़ने के लिए तैयार रहते हैं.

दो दिन पहले ही 9 सितंबर को अफ्रीकी देश मोरक्को में 6.8 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था. इस भूकंप की वजह से वहां भारी तबाही मची. कई पुरानी बिल्डिंगें धराशायी हो गईं और अब तक इस विनाशकारी भूकंप की वजह से मोरक्को में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

भूकंप आए तो क्या करें

  • भूकंप आने पर घबराएं नहीं, बल्कि शांत रहें और दूसरों को भी शांत करें.
  • भूकंप आने पर सुरक्षित जगह की तलाश करें और जल्द से जल्द वहां पहुंचें. बिल्डिंगों से दूर खाली जगह पर जाना सुरक्षित है.
  • अगर भूकंप के दौरान घर के अंदर हैं तो किसी टेबल, कुर्सी या बेड के नीचे छिप जाएं और सिर को अच्छी तरह से बचाकर रखें.
  • भारी-भरकम और आसानी से गिरने वाली चीजों, कांच की खिड़की, दरवाजों आदि से दूर रहें.
  • शांत रहें और घर और बिल्डिंग से बाहर निकलने की जल्दबाजी न करें, क्योंकि ऐसे में भगदड़ मच सकती है
  • अगर घर से बाहर हैं तो बिल्डिंगों और बिजली की तारों से भी दूर रहें.
  • भूकंप के दौरान घर या बिल्डिंग से बाहर आ रहे हैं तो लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, बल्कि सीढ़ियों का उपयोग करें.
  • अगर भूकंप के दौरान आप गाड़ी चला रहे हैं तो तुरंत गाड़ी को रोक दें और उससे दूर खुली जगह पर खड़े हो जाएं.

Leave a Reply