CG.चोरी के मामले में ACCU बिलासपुर व थाना सिविल लाईन की बड़ी कार्यवाही.अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 05 आदतन शातिर चोर बिलासपुर पुलिस की गिरफ्त में।

Toran Kumar reporter…4.8.2023/✍️

सभी आरोपीयों के विरूद्ध छत्तीसगढ और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानो में चोरी के 02 दर्जन से अधिक अपराधिक रिकार्ड है दर्ज, आरोपी सोनू साहू एवं लक्की शर्मा पुर्व में भी थाना सिविल लाईन व बिलासपुर जिले में चोरी के 07 अपराध में जेल जा चुके है।

चोरी का मास्टर माईंड सोनू साहू अपने अन्य साथीयों के साथ चोर गिरोह तैयार कर चोरी की घटना को देते थे अंजाम।

आरोपीगण अधिकतर सूने मकान को निशाना बनाकर करते थे चोरी।

आरोपीयो के कब्जे से लगभग 170 ग्राम सोने के आभूषण कीमती 10 लाख रुपए एवं एक किलो गा्रम चांदी के आभूषण व नगदी रकम 70000 रू, दो नग मोटर सायकल एक एल.ई.डी. टी.वी. एवम् बैंक में hold 140000 रूपये सहित कुल 14 लाख रू से अधिक का मशरूका बरामद।

आरोपीगण चोरी का माल खपाने बैंक में गोल्ड लोन लेते थे।

चोरी की वारदात का पता लगाने घटना स्थल पर मौजुद सी.सी.टी.वी. फुटेज को सोशल मिडिया क माध्यम से छत्तीसगढ एवं पडोसी राज्यो में भेजा गया जिसके माध्यम से मनेंद्रगढ़ जिल के आरक्षक प्रमोद यादव के द्वारा उक्त शातिर चोर गिरोह का पहचान किया गया।

सभी आरोपियों को कोतमा के लाॅज में छिपे हुये थे जिन्हे घेराबंदी कर किया गया गिरफ्तार।

थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)

  • अपराध क्रमंाक 722/23 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि.
  • अपराध क्रमंाक 719/23 धारा 457, 380, 34 भा.द.वि.
    एक अन्य घटनास्थल

नाम गिरफ्तार आरोपी:-

  1. सोनू साहू पिता भोले साहू उम्र 26 वर्ष सा. ग्राम गढी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
  2. लक्की शर्मा पिता बालकृषण शर्मा उम्र 29 वर्ष सा. ग्राम चैनपुर थाना मनेन्द्रगण हाल मुकाम कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
  3. अजय मांझी पिता शिवप्रसाद मांझी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बिजुरी थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
  4. विनोद यादव पिता पूरन लाल यादव उम्र 19 वर्ष सा. निगवानी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
  5. नीरज कोल पिता भैयालाल कोल उम्र 19 वर्ष सा. निगवानी थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
    फरार आरोपी
    शिवम मानिकपुरी कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.)।

बरामद संपत्ति:-
1.लगभग 170 ग्राम सोने के आभूषण कीमती लगभग 10 लाख।

Leave a Reply