breaking.रायपुर। राजधानी में लूट के दो आरोपी को तेलीबांधा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Toran Kumar reporter..1.8.2023/✍️

रायपुर। देर रात दरम्यानी रात्रि थाना तेलीबांधा अंतर्गत एक्सप्रेस-वे में तेलीबांधा ओव्हरब्रिज अमलीडीह के पास 03-.04 अज्ञात युवकों ने प्रार्थी प्रांशु शर्मा व उनके साथियों के साथ मारपीट कर उनका मोबाइल फोन व नगदी रकम लूट कर फरार हो गये थे, जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 394, 397 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करते हुए घटना के 02 घंटे के भीतर प्रकरण में संलिप्त मुख्य आरोपी दिनेश दीप पिता लोकेश्वर दीप उम्र 20 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कालोनी अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर तथा अर्जुन तांडी पिता श्याम तांडी उम्र 19 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कालोनी अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है

Leave a Reply