IND Vs PAK: रोमांचक जीत पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बोले- ऐसे ही मैचों में आता है मजा

India vs Pakistan Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के मुकाबले में रविवार रात रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम को पाकिस्‍तान के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच विकेट से रोमांचक जीत मिली. मैच के हीरो हार्दिक पांड्या रहे जिन्‍होंने तीन विकेट अपने नाम करने के साथ-साथ बल्‍ले से 197 की स्‍ट्राइकरेट से रन बनाते हुए 17 गेंदों पर 33 रन भी ठोक दिए. टीम इंडिया के इस प्रदर्शन से हिटमैन काफी संतुष्‍ट हैं. मैच के बाद उन्‍होंने कहा कि वो एकतरफा जीत की जगह इस तरह के रोमांचक मैचों को पसंद करते हैं.

रोहित शर्मा ने मैच के बाद आधिकारिक प्रसारणकर्ता से बातचीत के दौरान कहा , ‘‘हमें आधी पारी बीत जाने के बाद भी जीत का भरोसा था. कुछ इसी तरह का भरोसा हम भारतीय टीम को देना चाहते हैं कि मुकाबले में किस तरह वापसी की जा सकती है. टीम मैनेजमेंट यह सुनिश्चित करना चाहता हैं कि सभी खिलाड़ियों को अपनी भूमिका पता हो. एकतरफा जीत दर्ज करने से ऐसे मैच जीतना बेहतर है.

भारतीय टीम ने इस जीत के साथ बीते साल टी20 विश्‍व कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ मिली 10 विकेट से करारी शिकस्‍त का बदला भी ले लिया है. भारतीय कप्‍तान ने कहा, ‘‘पिछले एक साल से हमारे तेज गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कई बार चुनौतियां मिलती हैं लेकिन उनका सामना करके ही हम आगे बढ़ सकते हैं.’

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बारे में रोहित शर्मा ने उन्होंने कहा ,‘‘ उसने टीम में वापसी के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है. बीते आईपीएल में भी उसने बहुत अच्छा खेला था. उसकी बल्लेबाजी के बारे में हम जानते हैं और वह बेहतरीन फॉर्म में है

Leave a Reply