
महाराष्ट्र के नासिक से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से #वायरल हो रहा है, जिसमें एक आरोपी पुलिस कस्टडी से फिल्मी अंदाज़ में फरार होते हुए दिखाई दे रहा है।
घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी पुलिस की निगरानी से अचानक भागता नजर आता है। पुलिसकर्मी उसके पीछे दौड़ते हैं, लेकिन वह आंखों से ओझल हो जाता है।
यह घटना नासिक के एक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और इलाके में नाकाबंदी की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की जांच जारी है और लापरवाही के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह वायरल वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।