Toran Kumar reporter

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. सुरक्षाबलों के जवान लगतार लोहा लेते हुए नक्सलियों को ढेर कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज दंतेवाड़ा और बीजापुर की सरहद पर माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सुबह से मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.
तीन नक्सलियों के शव बरामद
Naxal Encounter In Dantewada: मिली जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा में नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में अब तक कई नक्सलियों के मारे जानें की खबर है। वहीं जवानों ने तीन नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। जवानों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं। इतना ही नहीं इलाके में अभी भी रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। इसी के साथ ही जवानों ने इलाके में सर्चिंग भी शुरू कर दी है। SP गौरव रॉय ने इस पूरी घटना की पुष्टि की है।