CG.NEWS:राजनीतिक धौस दिखाकर आरक्षकों को गली गलौज करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

Toran Kumar reporter

राजनांदगांव। राजनीतिक रसूख का धौस दिखाकर पुलिस आरक्षकों को गली गलौज कर शासकीय कार्य मे बाधा डालने वाले और शराब से भरे वाहन को मौके पर से भगाने वाले आरोपी एवं उक्त वाहन के चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरक्षकों को गाली गुफ्तार कर शासकीय कार्य मे बाधा डालने की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सुकुलदैहान मे अपराध धारा 221,296 बीएनएस. का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया, प्रकरण मे साक्ष्य विलोपित करने एवं अवैध रूप से शराब परिवहन करते पाए जाने पर धारा 238 बीएनएस.एवं 34(2) आबकारी एक्ट जोड़ा गया, आरोपीगणों वाहन स्वामी दीपक चौहान तथा घटना दिनांक को वाहन को चला रहे चालक कौशल वर्मा को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन कार क्रमांक CG 08, Aq 2405 को जप्त कर को आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ़्तारी को सूचना उनके परिजनों को देकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

नाम आरोपी – 01.दीपक चौहान पिता बी. एस. चौहान उम्र 50 साल निवासी आजाद चौक मोतीपुर वार्ड न. 08 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगाव।
02. कौशल वर्मा पिता चुरामन वर्मा उम्र 27 साल निवासी ग्राम खैरा थाना ठेलकडीह जिला राजनांदगाव।

https://twitter.com/policerjn/status/1895814953988415497?t=f29cykx0Lot4v7Va3TudTw&s=19