CG.Bijapur Naxal Encounter:खात्मे की ओर ‘लाल आतंक’, बीजापुर में बड़ा एनकाउंटर, 31 नक्सली ढेर, 15 बड़े कैडर लीडर्स का सफाया…सामने आई पूरी जानकारी

Toran Kumar reporter

बीजापुर : Bijapur Naxal Encounter Update : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में पुलिस ने 31 नक्सलियों को मार गिराया, जबकि दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए और दो अन्य घायल हुए हैं। यह मुठभेड़ राज्य में नक्सल उन्मूलन अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

मुठभेड़ के दौरान दो जवान डीआरजी हेड कांस्टेबल नरेश ध्रुव (भाटापारा, बालोद) और एसटीएफ कांस्टेबल वासित रावटे (डोंडी, बालोद) वीरगति को प्राप्त हुए है जबकि दो जवान डीआरजी कांस्टेबल जग्गू कलमू, एसटीएफ कांस्टेबल गुलाब मंडावीघायल हुए है जिनका इलाज रायपुर में जारी है। घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामान और घातक हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें AK-47, SLR, INSAS राइफल, .303 राइफल, बीजीएल लॉन्चर, विस्फोटक सामग्री शामिल है।

मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री की प्रतिक्रिया

: इस बड़ी सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सुरक्षाबलों को बधाई देते हुए इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सरकार नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और 2026 तक प्रदेश को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1888623099090010257?t=Hu0D9Wgm0Xwyq7c3Isb7MQ&s=19