CG.NEWS:गांजा तस्करी करने वाले 01 युवक पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Toran Kumar reporter

CG.NEWS:बस्तर,जगदलपुर:पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक लडका पतला दुबला उम्र लगभग 19-20 वर्ष नीला कलर का फूल आस्तीन टी शर्ट एवं नीला कलर का जींस पहना हुआ हैं, जो विशाखापत्तनम- किरदुल पेसेंजर क्रमांक 5801 से उतरा हैं, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म में घूम रहा है, जो अपने पास तीन काला रंग के पिट्टू बैग में नशे के रूप में उपयोग होने वाले मादक पदार्थ गांजा रखा है, कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश श्री श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन जगदलपुर में पहुंचकर घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर बताये हुलिया के एक लडका मिलने पर लड़का को पकड़कर, पूछताछ करने पर अपना अपना नाम आनंद शर्मा पिता नंदलाल शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी कोर्ट सीतरा थाना पहाड़गड़ जिला मुरैना (म. प्र.) का होना बताये जिनके पास में रखे तीन पिट्टू बैग की तलाशी लेने पर 26 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। गांजा परिवहन करना स्वीकार करने से उक्त आरोपी को 20(b)(ii)(C) NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
स उ नि – दिनेश उसेंडी
प्र.आर. – सुनील मनहर, प्रकाश मनहर
आरक्षक – प्रकाश नायक, त्रिनाथ कश्यप, होरी लाल आर्मो, राकेश मंडावी