जयपुर के शिप्रापथ इलाके में रविवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला. मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चों के बीच अचानक दो काले रंग की थार गाड़ियां धड़धड़ाती हुई पहुंचीं. गाड़ियों में बैठे 8 युवकों ने बच्चों को डराना-धमकाना शुरू कर दिया. जब बच्चों ने इसका विरोध किया, तो युवकों ने रैश ड्राइविंग शुरू कर दी और माहौल को डरावना बना दिया.
बच्चों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची तो थार सवार युवकों के होश उड़ गए. वो गाड़ियां लेकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने भी पीछा करना शुरू कर दिया. फिल्मी अंदाज में पीछा करते हुए पुलिस ने थार गाड़ियों को दीवार के पास घेर लिया. युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सभी को मौके पर ही पकड़ लिया.
थार से स्टंट कर रहे 8 युवकों को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक धौलपुर, भरतपुर और अलवर के रहने वाले हैं और जयपुर में पढ़ाई कर रहे थे. उनकी इस हरकत ने साबित कर दिया कि वे पढ़ाई के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे थे. सभी को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया और पुलिस ने उन्हें सख्ती से समझाया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग जयपुर पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम ने बिरला हॉस्पिटल के पीछे खाली जमीन पर थार सवार कुछ युवकों द्वारा परेशान करने की सूचना दी। सूचना पाकर तुरंत ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. यह देखकर थार सवार भागने लगे लेकिन पुलिस की गाड़ी ने घेरकर उन्हें पकड़ लिया। इसमें 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सभी युवकों के परिजनों को भी इस घटना की जानकारी दे दी है.