Toran Kumar reporter
रायपुर: 33 जिला पंचायतों के अध्यक्षों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा रायपुर के ऑडिटोरियम हॉल में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई। जारी आदेश के अनुसार, 8 जिला पंचायत के अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है जिसमें कोरिया,सरगुजा, बलरामपुर, जयपुर, कोरबा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी शामिल है।
वहीं आठ जिला पंचायत अध्यक्ष ST महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जिसमें सूरजपुर, कांकेर, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर,गौरेला- पेंड्रा-मरवाही शामिल है। दो जिला पंचायत बिलासपुर व गरियाबंद एससी के लिए आरक्षित किया गया है. वही जांजगीर-चंपा और दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष स महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
6 जिला पंचायत में अध्यक्ष का पद अनारक्षित होगा, जिसमें मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कबीरधाम, रायपुर, महासमुंद और धमतरी शामिल है। वही, 7 जिला पंचायत रायगढ़, सक्ति, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बलौदाबाजार-भाटापारा में अध्यक्ष महिला अनारक्षित किया गया है।