Ramlala Pran Pratishtha Mahotsav: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव का शुभारंभ आज से हो रहा है। इस विशेष अवसर पर रामलला का अभिषेक विधिविधान से किया जाएगा। प्रातः 10 बजे से रामलला के पूजन और अभिषेक की प्रक्रिया शुरू होगी, जो पंचामृत, सरयू जल आदि से सम्पन्न होगी। अभिषेक-पूजन के बाद ठीक 12:20 बजे रामलला की महाआरती होगी, जो 22 जनवरी 2024 को हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय के मुहूर्त पर आधारित होगी। इस दौरान पांच स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस भव्य आयोजन का शुभारंभ करेंगे और रामलला का महाभिषेक कर जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री पहली बार मंदिर परिसर स्थित अंगद टीला से श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे।