Toran Kumar reporter
छत्तीसगढ़: रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर महासमुंद पुलिस ने एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के दो बड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बलौदा थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। महासमुंद में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 52.92 लाख रुपये का अवैध गांजा तस्करी में जब्त
तस्करी के बड़े खेप का पर्दाफाश
पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ओडिशा सीमा के पास सिरपुर नाका पर नाकाबंदी की। यहां पुलिस ने एक सफेद रंग के 14 चक्का ट्रक (नंबर UP 94 T 4673) को रोका और उसकी तलाशी ली। शुरुआत में वाहन में कपास बीज लदा हुआ पाया गया, लेकिन गहन जांच के दौरान ड्राइवर सीट के पीछे एक गुप्त चैंबर में 164 किलो गांजा छुपाकर रखा हुआ पाया गया। महासमुंद में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 52.92 लाख रुपये का अवैध गांजा तस्करी में जब्त
गिरफ्तार तस्कर और जब्त सामग्री
गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम बलबीर कुशवाहा (35 वर्ष) और अखलेश अहिरवार (30 वर्ष) हैं, जो मध्यप्रदेश के दतिया जिले के निवासी हैं। पुलिस ने इस अवैध तस्करी के मामले में 164 किलो गांजा, एक 14 चक्का ट्रक और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
- गांजा: 164 किलो ग्राम, अनुमानित कीमत ₹32.80 लाख रुपये
- ट्रक: 14 चक्का ट्रक, कीमत ₹20 लाख रुपये
- मोबाइल फोन: 2 नग, कीमत ₹12,000 रुपये
- कुल जब्ती: ₹52,92,000 रुपये