ED Raid in Raipur: राजधानी में चावल कारोबारी के घर ईडी की दबिश, DMF घोटाले समेत इस मामले में मारी रेड

Toran Kumar reporter

ED Raid in Raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ का राजधानी रायपुर के मौदहापारा इलाके में ईडी ने दबिश दी है। चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर ईडी की कार्यवाही जारी है। बता दें कि, फर्जी बिलिंग और DMF घोटाले मामले में  रफीक मेमन के यहां रेड  मारी गई है। 

ईडी ने रायपुर के मौदहापारा इलाके में चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर फर्जी बिलिंग औ DMF घोटाले (जिला खनिज फाउंडेशन घोटाला) के संबंध में दबिश दी है।

DMF घोटाला क्या है?

छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा है DMF जो खदान प्रभावितों के हितों में खर्च होना चाहिए। लेकिन, इस फंड में खुला खेल फर्रुखाबादी चला है। आइए सरकार द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर आपको बताते हैं छत्तीसगढ़ में कैसे हुआ है DMF घोटाला..
कोरबा DMF फंड से गलत तरीके से टेंडर हुआ।
टेंडर राशि का 40% हिस्सा अधिकारी-कर्मचारी की जेब में।
टेंडर जारी करने के बदले निजी कंपनी ने लिया 15-20% कमीशन।
कमीशनखोरी के चक्कर में सरकारी खजाने को हुआ घाटा।

ईडी की जांच में कौन-कौन शामिल हैं?

ईडी की जांच की अवधि मामले की जटिलता और सबूतों की उपलब्धता पर निर्भर करती है। फिलहाल, कार्यवाही जारी है।