Toran Kumar reporter
● जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा सूने मकान में चोरी करने वाली चार महिला आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● आरोपियों द्वारा ग्राम कोसमंदा में घर की अलमारी तोड़कर उसमें रखे नगदी ₹38,800 एवं चांदी के गहने सहित ₹45,000 का सामान किया गया चोरी
● गिरफ्तार महिला आरोपियों द्वारा भीख मांगने के बहाने सूने मकान में चोरी की घटना को दिया गया अंजाम
● आरोपियों से चोरी का ₹6830 नगदी रुपए किया गया बरामद
आरोपियों के नाम
- कोको बाई गरोड़ी उम्र 50 साल निवासी वार्ड नंबर 06 बोदरी बिलासपुर जिला बिलासपुर
- सीमा गरोडी उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 05 अचानकपुर नगर पंचायत बोदरी चकरभाठा बिलासपुर जिला बिलासपुर
- अनिता गरोडी उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 05 अचानकपुर नगर पंचायत बोदरी चकरभाठा बिलासपुर जिला बिलासपुर
- सीमिन धामडे उम्र 46 साल निवासी वार्ड नंबर 05 अचानकपुर नगर पंचायत बोदरी चकरभाठा बिलासपुर