CG,NEWS:भीख मांगने के बहाने, सूने मकान में चोरी करने वाली चार महिला आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Toran Kumar reporter

● जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा सूने मकान में चोरी करने वाली चार महिला आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● आरोपियों द्वारा ग्राम कोसमंदा में घर की अलमारी तोड़कर उसमें रखे नगदी ₹38,800 एवं चांदी के गहने सहित ₹45,000 का सामान किया गया चोरी
● गिरफ्तार महिला आरोपियों द्वारा भीख मांगने के बहाने सूने मकान में चोरी की घटना को दिया गया अंजाम
● आरोपियों से चोरी का ₹6830 नगदी रुपए किया गया बरामद

आरोपियों के नाम

  1. कोको बाई गरोड़ी उम्र 50 साल निवासी वार्ड नंबर 06 बोदरी बिलासपुर जिला बिलासपुर
  2. सीमा गरोडी उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 05 अचानकपुर नगर पंचायत बोदरी चकरभाठा बिलासपुर जिला बिलासपुर
  3. अनिता गरोडी उम्र 40 साल निवासी वार्ड नंबर 05 अचानकपुर नगर पंचायत बोदरी चकरभाठा बिलासपुर जिला बिलासपुर
  4. सीमिन धामडे उम्र 46 साल निवासी वार्ड नंबर 05 अचानकपुर नगर पंचायत बोदरी चकरभाठा बिलासपुर