Toran Kumar reporter
Chhattisgarh Police:माओवादी उन्मूलन अभियान के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस के बढ़ते प्रभाव से माओवादी संगठन पेददाबोडकेल आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य नंदा उर्फ बुधरा मुचाकी एवं पेददाबोडकेल आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष मुचाकी कमली ने सुकमा में आत्मसमर्पण किया।