Shake Irfan reporter
राजधानी रायपुर के लाखे नगर से बड़ी खबर आ रही है जहां पंडाल में रखी भगवान गणेश की एक मूर्ति को एक युवक ने तोड़ दिया। इस घटना के बाद थाने में जमकर बवाल हो गया। हिंदू संगठनों ने स्थानीय पार्षद के साथ मिलकर थाने का घेराव कर दिया।
जिसके बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया। सूचना है कि पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।
आजाद चौक थाना क्षेत्र के लाखे नगर के पास मोहल्ले में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते है। यहां मोहल्ले वाले लंबे समय से भगवान की प्रतिमा बैठाते है। शुक्रवार की रात 10 बजे के करीब एक विशेष समुदाय के युवक ने पंडाल में रखें गणेश भगवान की प्रतिमा के निचले हिस्से को तोड़ दिया था।
बता दें आज 07 सितम्बर को पूरे देश में गणेश चतुर्थी मनाया जा रहा है, सभी मुहूर्त के अनुसार गणेश की मूर्ति को पूजा पाठ का स्थापित करेंगे।