UP के आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जिला उन्नाव में डबल डेकर बस और दूध टैंकर की भिड़ंत हुई।
बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी। माना जा रहा है क़ी बस ने पीछे से टक्कर मारी।इस चक्कर में बस अनियंत्रित हुई और हादसा हो गया।इस हादसे में 18 यात्रियों क़ी मौत हो गई है। कई क़ी हालत गंभीर है।
इनकी गई जान…
मेरठ के दिलशाद, सीवान के रजनीश, शिवहर के लालबाबू दास, रामप्रवेश कुमार, बीटू,भरत भूषण कुमार, बाबू दास, मो0 सद्दाम, दिल्ली निवासी नगमा, शबाना, चांदनी, मो0 शफीक, मुन्नी खातून और तौफीक आलम क़ी लाशो क़ी पहचान हो गई है।वहीं मरने वाले 4 यात्रियों की पहचान के प्रयास जारी है।