UP के हाथरस में हुए ह्रदय विदारक हादसे के बाद FIR दर्ज हो गई है। मगर FIR में बाबा सूरजपाल सिंह उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा का नाम दिया गया। इस सत्संग में 80K लोगों के आने का अनुमान लगाते हुए आयोजको द्वारा DM से अनुमति ली गई थी। मगर पहुंचे करीब ढाई लाख लोग। इसकी वजह से अव्यवस्था फैली।
हादसे क़ी वजह….
बाबा जब सत्संग करके लौट रहे थे, तब उनकी ‘चरण धूल’ लेने को मारामारी मची। इसी वजह से भगदड़ मची और उनके 116 श्रद्धालु काल का ग्रास बन गए। अभी दर्जनों लोग मौत क़ी दहलीज़ पर है।
आयोजक पर हुई FIR…
मुख्य आयोजक देवप्रकाश माथुर पर BNS सेक्शन-105, 110, 126, 223, 238 में FIR हुई है। वैसे CM द्वारा गठित हाई लेबल कमेटी भी आज अपनी जांच पूरी करके ‘हादसा’ या ‘साजिश’ का खुलासा कर देगी।