रायपुर- जुआ सट्टा की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को जुआ सट्टा की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा खेलने एवं खिलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है सूचना प्राप्त हुआ कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत लकड़ी टाल के सामने राजातालाब में प्रेम सोनकर के घर की छत में कुछ लोग ताश पत्ती से रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान में जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी
01- प्रेम सोनकर उर्फ बाबा, 02- गणेश यादव, 03- शादीक अहमद, 04- शाहरूख खान, 05- लारेंस रंजन, 06- राजा खान, 07- बंटी मसीह, 08- बिट्टू सिंह, 09- मोन्टू दीप, 10- हनी जड़ित उर्फ हितेश को जुआ खेलते पकड़ा गया। जहां पर फड़ एवं आरोपियो के कब्जे से पृथक पृथक कुल 21,500/- रूपये एवं ताश पत्ती जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 308/24 धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही कर आरोपीगण के विरूद्ध पृथक से धारा 151 द.प्र.सं. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपी-
01- प्रेम सोनकर उर्फ बाबा पिता संतोष सोनकर उम्र पता शिव मंदिर के पास, राजातालाब रायपुर।
02- गणेश यादव पिता हरिशचंद यादव पता मोहन आटा चक्की के पास, राजातालाब रायपुर।
03- शादीक अहमद पिता वहिद अहमद पता छोटू कबाड़ी गली, राजातालाब रायपुर।
04- शाहरूख खान पिता महबूब खान पता नूरानी चौक, राजातालाब रायपुर।
05- लॉरेंस रंजन पिता स्व. राकेश रंजन पता अमर चौक, राजातालाब रायपुर।
06- राजा खान पिता युसुफ खान पता धोबीघाट के सामने, राजातालाब रायपुर।
07- बंटी मसीह पिता राजेश मसीह पता जय हिंद चौक, राजातालाब रायपुर।
08- बिट्टू सिंह पिता अतर सिंह पता आदर्श चौक, राजातालाब रायपुर।
09- मोन्टू दीप पिता लोचन दीप पता धोबी घाट के सामने, राजातालाब रायपुर।
10- हनी जड़ित उर्फ हितेश पिता जय कुमार जड़ित पता जय हिन्द चौक, राजातालाब रायपुर।