Chhattisgarh:बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैचों पर आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों को भाटापारा के टेऊराम कॉलोनी आदर्श नगर खुले मैदान पर सट्टा-पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार
आरोपियों से 02 नग लैपटॉप, 12 नग एण्ड्रायड मोबाइल एवं नगदी रकम ₹1410 सहित कुल ₹1,51,410 कीमत मूल्य का सामान किया गया जप्त
आरोपियों के नाम
- सागर विधानी पिता नरेश कुमार उम्र 28 साल निवासी झूले लाल वार्ड नं 13 तिल्दा नेवरा जिला रायपुर
- निखिल ज्ञानचंदानी पिता अशोक उम्र 29 वर्ष निवासी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड नंबर 3 तिल्दा नेहरा जिला रायपुर
- मेहुल मंघानी पिता कमल मंधानी उम्र 18 साल निवासी टेऊराम कॉलोनी मेहता नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर