नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कई राज्यों में सीटों का बंटवारा कर दिया है, लेकिन महाराष्ट्र में अभी तक इस पर डील फाइनल नहीं हो सकी है। इसी बीच, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे दिल्ली पहुंचे हैं। वह बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
राज ठाकरे दिल्ली में एक निजी होटल में ठहरे हुए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने मंगलवार सुबह राज ठाकरे से मुलाकात की। इसके बाद राज ठाकरे होटल से निकले और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंच गए। दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं।
डिप्टी सीएम ने दिए थे संकेत
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे की पार्टी के साथ गठबंधन के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि एमएनएस के साथ गठबंधन के बारे में निर्णय सही समय पर लिया जाएगा। एमएनएस का रुख भाजपा से अलग नहीं है। हम क्षेत्रीय गौरव में विश्वास करते हैं। एमएनएस ने मराठी मानुष के अलावा हिंदुत्व के बारे में भी बात की है।
आज केंद्रीय गृहमंत्री श्री. अमित शाह ह्यांच्याशी दिल्लीत भेट झाली. pic.twitter.com/8XMIEXydYq
— Raj Thackeray (@RajThackeray) March 19, 2024