यूपी के हाईटेक शहर नोएडा में जहां एक तरफ बेसिक शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक बड़े-बड़े दावे कर रहे होते हैं, तो वहीं, कुछ वीडियो जो सामने आते हैं उनसे सरकारी स्कूलों की सच्चाई का सामने आ ही जाती है। ऐसे में अब ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के एक सरकारी स्कूल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें छात्र झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहे हैं यह वीडियो अब ट्विटर पर वायरल हो रहा है।
सरकारी स्कूल में झाड़ू लगाते बच्चे. वीडियो ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर का है. pic.twitter.com/PNZPzJ0Vsi
— Priya singh (@priyarajputlive) February 15, 2024
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर क्राउन प्लाजा होटल के समीप एक प्राथमिक विद्यालय का एक 14 सेकंड का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बच्चा गेट पर झाड़ू लगा रहा है। वहीं, कुछ छात्र टीचर अंदर खड़े हैं। बताया जाता है कि प्रिंसिपल राधा वर्मा भी स्कूल में मौजूद है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स विभिन्न विभिन्न प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
क्या बोले बेसिक शिक्षा अधिकारी
इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार से बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि वीडियो को देखकर जांच की जा रही है आवश्यक कार्य हेतु निर्देश दिए जाएंगे।