Toran Kumar reporter
रायपुर. राजधानी में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए 4 बदमाशों ने चाकू लहराते हुए बड़ी वारदात को अंजाम देने की धमकी दी थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था. वीडियो सामने आने के चंद घंटों के अंदर ही पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि, चाकू लहराने के मामले में पुलिस ने सोहेल उर्फ सूफी, अजहर खान उर्फ अज्जू, शेख शाहरुख समेत
पंकज असवानी को गिरफ्तार किया है. चारों गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज हैं. आजाद चौक थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है.