Bihar News : नीतीश कुमार भले ही दिखाएं तेवर लेकिन नहीं मार पाएंगे पलटी, लालू ने बिछा रखा है ऐसा जाल?

बिहार में सियासी संकट गहराता जा रहा है. नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने की अटकलें तेज होती जा रही हैं. इसी बीच सूत्रों ने बताया है कि पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव आसानी से सत्ता नहीं पलटने देंगे और नीतीश कुमार को नई सरकार बनाने से रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.

सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव की पार्टी आरजेडी राज्यपाल के पास बड़ी पार्टी होने का दावा करेगी. पटना में आज आरजेडी ने अपने विधायकों और एमएलसी की अहम बैठक भी बुलाई है. सूत्रों ने ये भी बताया कि नीतीश कुमार ने लालू यादव का फोन उठाना बंद कर दिया है.

नीतीश नहीं उठा रहे लालू यादव का फोन
सूत्रों के अनुसार, लालू यादव ने लगभग 5 बार फोन किया है. सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार ने लालू यादव को मिलने का समय नहीं दिया. लालू की नीतीश से मिलने की सारी कोशिशें बेकार हो गईं.

बैठक के बाद राजभवन जाएंगे नीतीश कुमार
इसके अलावा नीतीश कुमार भी अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. जिसके मद्देनजर उन्होंने रविवार को सुबह दस बजे जेडीयू विधायकों की बैठक बुलाई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार इस बैठक के ठीक बाद राजभवन जाएंगे.

Leave a Reply