अंबिकापुरः सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। वायरल चीजों ने कभी किसी को रातों रात स्टार बना दिया तो किसी की पोल खोलकर रख दी है। इसी कड़ी में कचर मैनेजमेंट में देश में अपना नाम रोशन करने वाले छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवतियां आपस में मारपीट करती हुईं नजर आ रहीं हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#छत्तीसगढ़ के #अंबिकापुर में।#बीच #सड़क पर #युवतियों की #दो #गुट के #बीच #जमकर #मारपीट, #वीडियो वायरल #हुआ#Chhattisgarh #Police pic.twitter.com/hajUBKqKKT
— Rkhulasa (@RkhulasaC) January 18, 2024
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवतियों के दो गुट के बीच जमकर मारपीट हो रही है। युवतियां एक-दूसरे के बाल खींचते हुए जमीन पर पर भी गिराया। हालांकि कुछ लड़के बीच-बचाव करते नजर आए, लेकिन लड़कियों ने उनकी एक न सुनीं। अंत में कुछ अन्य लोगों ने उन्हें अलग किया, इसके बाद मामला शांत हुआ।
हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि युवतियों के बीच मारपीट क्यों हुई, लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है। ज्ञात हो कि कि युवतियों की मारपीट का ये पहला वीडियो नहीं है, ऐसा पहले भी कई बार सामने आ चुका है।