Toran Kumar reporter
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के चोटीगाम इलाके में 2 आतंकियों को घेर लिया। जिसके साथ ही सीआरपीएफ ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है।
An encounter has started in the Chotigam area of Shopian district. Shopian Police, Army and CRPF are on the job. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) January 4, 2024
jammu and kashmir news कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शोपियां के चोटीगाम इलाके में मुठभेड़ हुई। पुलिस और सेना के जवान मोर्चा संभाले हुए है और आतंकीयों पर गोली बरसा रहे है।