Toran Kumar reporter
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Reeva) का है, जहां एक अनहोनी घटना से बेखबर युवक अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती कर रहा था। तभी अचानक स्टूल पर बैठा युवक बेसुध होकर फर्श पर गिर पड़ा। एक पल में हंसने और दूसरे ही पल में बेसुध होकर गिर पड़ने से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है। इसमें देखा गया कि कैसे उसके साथी दोस्तों ने आनन-फानन में सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की। इतना ही नहीं दोस्तों ने नौजवान पर पानी भी छिड़का, लेकिन उसने तब तक दम तोड़ दिया था। यह घटना कुछ 4 से 5 दिन पुरानी है जिसका सीसीटीवी फुटेज अब तेजी से वायरल हो रहा है।
हंसी-मजाक करते बेसुध होकर गिर पड़ा नौजवान
जानकारी के अनुसार, यह घटना रीवा शहर के सिरमौर चौराहे की बताई जा रही है। 20 अक्टूबर के दिन प्रकाश सिंह बघेल नाम का नौजवान अपने दोस्तों के साथ एक दुकान में मौज मस्ती कर रहा था। इस दौरान सभी आपस में मस्ती मजाक कर रहे होते हैं। फिर अचानक युवक बेचैन होकर जमीन पर गिर पड़ता है। इस दौरान बाकी के चारो दोस्त उसे सीपीआर देने की कोशिश करते हैं। इसके बाद बेसुध युवक पर पानी की कई छिंटे मारकर उसे होश में लाने की जद्दोजहद करते हैं। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद युवक नहीं उठता।
हार्ट अटैक की वजह से हुई मौत
फिर चारो दोस्त प्रकाश बघेल को जल्दबाजी में अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। अचानक नौजवान के चले जाने से उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है वहीं दोस्त सदमे में हैं।