बिहार के रोहतास में मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. घटना बुधवार की रात की बताई जा रही है. करबंदिया और पहलेजा रेलवे स्टेशन के बीच हादसा हुआ है. मालगाड़ी डीडीयू से गया की तरफ जा रही थी. इसी दौरान तेंदुआ दुसाधि गांव के पास यह एक-एक कर डाउन लाइन में 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना के बाद रेल अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है. परिचालन को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है. कर्मचारी लाइन क्लियर करने में जुटे हैं.
घटना के चलते माल ढुलाई वाले डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का अप और डाउन दोनों लाइन पर परिचालन बाधित हो गया. मालगाड़ी के सभी डिब्बे खाली थे. पटरी से उतरने के बाद कई डिब्बे आसपास बिखर गए तो कुछ गेहूं के खेत में गिर गए. कुछ के परखच्चे उड़ गए हैं. कहा जा रहा है कि गुरुवार की शाम तक किसी तरह दोनों लाइन को सामान्य कर लिया जाएगा.
रोहतास में मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. घटना बुधवार की रात की बताई जा रही है. करबंदिया और पहलेजा रेलवे स्टेशन के बीच हादसा हुआ है. pic.twitter.com/WjzaH6gMhx
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 23, 2023
चार से पांच डिब्बे क्षतिग्रस्त
रेलवे के चीफ जनरल मैनेजर पवन कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि 13 डिब्बे डिरेल हुए थे. चार या पांच क्षतिग्रस्त हुए हैं. कहा कि प्राथमिकता है अभी कि ट्रैक को फिट कर गाड़ी चलाई जाए. मालगाड़ी का जो परिचालन बंद है वो शुरू हो सके. अप लाइन पर दोपहर दो बजे तक ट्रैक फिट हो जाएगा. डाउन लाइन पर डैमेज ज्यादा है. इस लाइन पर रात के आठ बजे तक ट्रैक को फिट कर लिया जाएगा.
यात्री ट्रेनों पर नहीं पड़ेगा असर
हादसा कैसे हुआ है अभी इसको लेकर किसी का बयान सामने नहीं आया है. इस घटना से मुख्य लाइन प्रभावित नहीं हुई है. ऐसे में यात्री ट्रेनों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. सिर्फ मालगाड़ी का रूट प्रभावित हुआ है