रायपुर पुलिस द्वारा विडियो एवं लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से हेरोईन (चिट्टा) का सिंडिकेट चलाने वाला गिरोह की 01 अन्य महिला सदस्य गिरफ्तार किया गया।

रायपुर पुलिस द्वारा विडियो एवं लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से हेरोईन (चिट्टा) का सिंडिकेट चलाने वाला गिरोह की 01 अन्य महिला सदस्य गिरफ्तार किया गया। अब तक रायपुर पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से खुदरा मुल्य लगभग 01 करोड़ 58 लाख मुल्य के हेराईन(चिट्टा) को जप्त किया गया है। प्रकरण में पूर्व में 02 महिला सहित कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । गिरफ्तार महिला के कब्जे से हेरोईन (चिट्टा), दोपहिया वाहन एवं मोबाईल फोन जप्त किया गया है।

महिला आरोपी

हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी पति अमरीक सिंग उम्र 23 साल निवासी एलआईजी – 251, 252 वीरसावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर।