दुनिया के सबसे उत्कृष्ट संगीतकारों में से एक ZakirHussain का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया है –

Toran Kumar reporter

Zakir Hussain and Sachin Tendulkar Video: देश के लोकप्रिय तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की आयु में सैन फ्रांसिस्को में इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के कारण निधन हो गया, सोमवार को उनके परिवार की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की गई।

रविवार देर शाम (15 दिसंबर 2025) से ही उनके निधन की खबरें चल रही थीं लेकिन परिवार की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई थी लेकिन सोमवार तड़के जाकिर की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रोस्पेक्ट पीआर के जॉन ब्लेइचर ने कहा कि ‘दुनिया के सबसे उत्कृष्ट संगीतकारों में से एक जाकिर हुसैन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।’

जाकिर हुसैन के निधन से संगीत की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है, लोगों को अभी भी भरोसा नहीं हो रहा कि तबले का ये अमूल्य फनकार अब हमारे बीच में नहीं है, लोगों की कानों में अभी भी उनके तबले की थाप गूंज रही है।