कुशीनगर: जिले के युवक की महाराष्ट्र के पुणे में निर्ममता से हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. हत्या गांव के बगल में रहने वाले साथी ने की है. फिलहाल पुणे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मृतक के पिता ने विशुनपुरा पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.
जानकारी के मुताबिक, विशुनपुरा थाना क्षेत्र के मठिया माफी गांव निवासी दीपू सैनी (19) पुत्र सरल सैनी दो महीने पहले पुणे इलाके युवकों के साथ कमाने गया था. दीपू पड़ोसी गांव शाहपुर सोरहवा के मुकेश सहित इलाके चार लड़कों के साथ MKV नाम की कम्पनी में काम करते थे. इसके साथ ही कंपनी के गोदाम में रहते भी थे. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को काम से आने के बाद शाम को खाना बनाने को लेकर दीपू और मुकेश में कहासुनी हुई थी. इसके बाद सभी लोग खाना खाकर सो गए. मृतक दीपू अपने तीन दोस्तों के साथ बिस्तर पर सो गया. जबकि मुकेश जागता रहा. मुकेश रात करीब एक बजे लोहे की राड से सोते समय दीपू के सिर पर 20 सेकण्ड में 11 बार वार कर मौत के घाट उतार दिया.
दीपू की हत्या कमरे में लगेसीसीटीवी में कैद हो गयी. जिसमें दिख रहा है कि तीन युवक जमीन पर बिस्तर लगा सो रहे हैं. एक युवक दूसरी तरफ बैठकर मोबाइल चला रहा है. वहीं, आरोपी गोदाम में टहलता है. कुछ देर इधर उधर देखने के लोहे का रॉड लेकर दीपक के पास पहुंचता है और ताबड़तोड़ सिर पर हमला करने लगता है. राड से महज 20 सेकंड में मोहित सर पर 11 वार कर मौत के घाट उतार देता है. इस बीच उसके बगल में सो रहे युवक और मोबाइल चला रहे युवक को कुछ नहीं पता चलता है. हालांकि जब आखिरी बार हमला करता है तो एक युवक जाग जाता है. फिर सभी लोग जाग जाते हैं और अपने आपको बचाते हैं. इसी बीच आरोपी महेश भागने की कोशिश करता है, तभी एक युवक उसे पकड़ लेता है.
मठिया माफी के ग्राम प्रधान विजय सिंह ने बताया कि दीपू की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. पिता मेहनत मजदूरी करते हैं. कुछ समय पहले नारायणी नदी में घर कटने के बाद विस्थापित हुए थोड़ी सी जमीन लेकर फूस की झोपड़ी बना रहते थे. दीपू सबसे बड़ा था, इसलिए परिवार की तंगी दूर करने के लिए दो महीने पहले महाराष्ट्र के पुणे चला गया था. जहां उसके साथ ऐसी घटना हुई कि हम सब देख कर स्तब्ध है. परिवार बेहद गरीब है, इसलिए उसके शव को मंगाने और अन्तिम संस्कार के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे हैं. लेकिन अभी पता चला कि जिस कम्पनी में वह काम करता वह शव को भिजवा रहे हैं.