Toran Kumar reporter
देहरादून। देश के प्रतिष्ठित एलबीएस आईएएस अकादमी मसूरी में साड़ी पहनकर महिला का रूप धारण कर युवक ने रहस्यमयी परिस्थितियों में सुसाईड कर दिया है। इस घटना से अकादमी में हड़कंप मचा है। इधर, चार माह पहले कुछ इसी तरह पंतनगर एयरपोर्ट में कार्यरत एटीसी अफसर ने भी महिला का मेकअप कर संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड कर लिया था। उत्तराखंड में आज दूसरी घटना घटने से कई तरह की चर्चाएं चल रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
देश की प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में कार्यरत एक युवक ने महिला बनकर साड़ी पहनी, बिंदी, लिपस्टिक लगाई और पंखे पर झूल गया। युवक एक मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पद पर कार्यरत था। पुलिस मृतक के आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज एलबीएस मसूरी में नियुक्त होमगार्ड कर्मचारी सुभाष ने थाना मसूरी को इस घटना की जानकारी दी कि अकादमी में कार्यरत एमटीएस अनुकूल रावत निवासी ग्राम उफल्डा, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल उम्र 22 वर्ष ने सुसाइड कर लिया है। तत्काल थाना मसूरी से पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा तो पाया कि मृतक अनुकूल रावत ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगा रखी है और दरवाजे पर अंदर से ताला लगा रखा है। दरवाजे को कारपेंटर के माध्यम से तुड़वाया गया और मृतक को नीचे उतारा गया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर मसूरी अरविंद चौधरी ने बताया कि युवक दिमागी तौर पर परेशान लग रहा था, क्योंकि उसने लड़कियों वाला श्रंगार किया हुआ था। इसके पीछे के अन्य कारणों की पड़ताल भी की जाएगी। घटना के पीछे के मनोवैज्ञानिक पहलू भी उजागर हो सकें।
इधर, चार माह पहले जून माह में पंतनगर एयरपोर्ट में कार्यरत एक युवक ने भी बिंदी, चूड़ी, लिपस्टिक और महिला की वेशभूषा पहनकर सुसाइड किया था। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है। आज इसी तरह की दूसरी रहस्यमयी घटना ने पुलिस को परेशानी में डाल दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आखिर युवक ने महिला का वेशभूषा धारण कर क्यों सुसाइड किया है। इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।