Yoga Day 2025 LIVE Updates: आज पूरी दुनिया में लोग कर रहे हैं योग, 191 देशों में 1,300 जगह कार्यक्रम — देखें हस्तियों के VIDEO

Yoga Day 2025: दुनियाभर में आज यानी 21 जून को 11वां योग दिवस मनाया जा रहा है. इस साल खास आयोजन ‘योग संगम’ के तहत सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक देशभर के एक लाख से ज्यादा जगहों पर कॉमन योग प्रोटोकॉल के मुताबिक सामूहिक रूप से योग किया गया. वहीं, पीएम मोदी ने विशाखापट्टनम में 3 लाख लोगों और 40 देशों के राजनयिक के साथ योग किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि योग का मतलब होता है- जोड़ना. और ये देखना सुखद है कि कैसे योग ने पूरी दुनिया को जोड़ा है.

पीएम मोदी ने कहा कि वो दिन जब संयुक्त राष्ट्र में भारत ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दिए जाने का प्रस्ताव रखा तो कम से कम समय में दुनिया के 175 देश हमारे प्रस्ताव के साथ खड़े हुए. आज की दुनिया में ऐसी एकता और ऐसा समर्थन सामान्य बात नहीं है. ये सिर्फ एक प्रस्ताव का समर्थन नहीं था. बल्कि मानवता के भले के लिए दुनिया का सामूहिक प्रयास था.

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब दुनिया में अशांति और अस्थिरता बढ़ रही है, तो योग शांति की दिशा दिखाता है.

दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया. देखें उनका वीडियो—

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देहरादून में किया योग… देखिए वीडियो—

internationalyogaday2025 पर भाजपा नेता हेमा मालिनी ने अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में योग किया. यहां पर देखिए उनका वीडियो—

अगरतला (त्रिपुरा) में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने internationalyogaday2025 पर योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया और योग किया

Yoga Day 2025: ITBP ने शांत पैंगोंग त्सो के पास योग किया

योग दिवस पर, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने 14,100-14,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित सीमा चौकियों (बीओपी) धन सिंह थापा और चार्टसे पर पैंगोंग त्सो के तट पर योग किया. आईटीबीपी के 24वीं बटालियन के अधिकारी पैंगोंग त्सो झील के किनारे योग करते हुए नजर आए. इससे पहले, शुक्रवार को आईटीबीपी की 54वीं बटालियन ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले योग किया था.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए आईटीबीपी ने लिखा, “54 बटालियन आईटीबीपी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की प्रस्तावना के रूप में योग सत्र का आयोजन किया. हिमवीरों ने उत्साह के साथ भाग लिया और स्वास्थ्य और अनुशासन की भावना को मजबूत किया.”

विशाखापत्तनम में पीएम मोदी ने कहा— ‘योग से हमें शांति की दिशा मिलती है.’

पीएम बोले, “जब व्यक्ति अपने हित से ऊपर उठकर समाज की सोचता है, तभी पूरी मानवता का हित होता है. भारत की संस्कृति हमें सिखाती है- सर्वे भवंतु सुखिनः यानी सभी का कल्याण ही मेरा कर्तव्य है. मैं से हम की यात्रा ही सेवा, समर्पण और सह-अस्तित्व का आधार है. दुर्भाग्य से आज पूरी दुनिया किसी न किसी तनाव से गुजर रही है. कितने ही क्षेत्रों में अशांति और अस्थिरता बढ़ रही है. ऐसे में योग से हमें शांति की दिशा मिलती है.”

योगांध्र 2025: विशाखापत्तनम में पीएम मोदी बोले- योग को जन आंदोलन बनाने की जरूरत

पीएम ने कहा कि आज मैं योग दिवस पर ओबेसिटी की तरफ सभी का ध्यान दिलाना चाहूंगा. बढ़ती ओबेसिटी दुनिया के लिए चैलेंज है. मैंने मन की बात में भी इस पर विस्तार से चर्चा की थी. मैंने अपने खानपान में 10 फीसदी ऑयल कम करने का प्रस्ताव रखा था.

आइए हम योग को एक जन आंदोलन बनाएं. जो विश्व को शांति स्वास्थ्य और समरसता की ओर ले जाए. जहां व्यक्ति दिन की शुरुआत योग से करें और जीवन में संतुलन पाएं. जहां योग मानवता को एक सूत्र में पिरोने का माध्यम बने.

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा ने दिल्ली में योग कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने कहा— इस बार की योग की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ है. सभी को योग करना चाहिए.

योगांध्र 2025: विशाखापत्तनम में पीएम मोदी बोले- योग प्रकृति से जुड़ाव का अहसास कराता है

इस साल के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम है- ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य के लिए योग’. यह थीम एक गहरी सच्चाई को दर्शाती है: धरती पर मौजूद हर चीज का स्वास्थ्य एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है.

मनुष्य की भलाई उस मिट्टी की सेहत पर निर्भर है जिसमें हमारा भोजन उगता है, उन नदियों पर निर्भर है जो हमें पानी देती हैं, उन जानवरों पर जो हमारे इकोसिस्टम का हिस्सा हैं, और उन पेड़ों-पौधों पर जो हमें पोषण देते हैं.

योग हमें इस आपसी जुड़ाव का एहसास कराता है, हमें दुनिया से एकात्मता की ओर ले जाता है और सिखाता है कि हम अकेले अस्तित्व में नहीं हैं, हम प्रकृति का हिस्सा हैं.

हरियाणा के फरीदाबाद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया और योग किया.

महाराष्ट्र के मुंबई में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने योग किया.watch मुंबई (महाराष्ट्र): 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने योग किया।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने योग किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा— “मैं internationaldayofyoga2025 के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं. मैं दुनिया भर में योग को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. स्वस्थ रहने के लिए योग करना बहुत जरूरी है.”

विशाखापट्टनम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बढ़ता मोटापा पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती है. मैंने मन की बात कार्यक्रम में इसपर विस्तार से चर्चा की थी. इसके लिए अपने खाने में 10% तेल कम करने का चैलेंज भी शुरू किया था. मैं एक बार फिर दुनियाभर के लोगों को इस चैलेंज से जुड़ने का आह्वान करता हूं.”

PM मोदी ने कहा— ‘दिव्यांग साथी योग शास्त्र पढ़ते हैं, वैज्ञानिक अंतरिक्ष में योग करते हैं…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशाखापट्टनम में हैं. यहां पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “मैं बीते एक दशक में योग की यात्रा को जब देखता हूं, तो बहुत कुछ याद आता है. वो दिन जब संयुक्त राष्ट्र में भारत प्रस्ताव रखा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता मिले और तब कम से कम समय में दुनिया के 175 देश हमारे इस प्रस्ताव के साथ खड़े हुए.”

उन्होंने कहा— आज की दुनिया में ऐसा समर्थन सामान्य घटना नहीं है. ये सिर्फ एक प्रस्ताव का समर्थन भर नहीं था, ये मानवता के भले के लिए दुनिया का सामूहिक प्रयास था. आज 11 साल बाद हम देख रहे हैं कि योग दुनिया भर में करोड़ों लोगों की जीवनशैली का हिस्सा बन चुका है. मुझे गर्व होता है, जब मैं देखता हूं कि हमारे दिव्यांग साथी योग शास्त्र पढ़ते हैं. वैज्ञानिक अंतरिक्ष में योग करते हैं.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापट्टनम में कहा, “देश और दुनिया के सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाए. आज 11वीं बार पूरा विश्व एक साथ 21 जून को योग कर रहा है. योग का सीधा अर्थ होता है जुड़ना. ये देखना सुखद है कि कैसे योग ने पूरे विश्व को जोड़ा है.

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में PM मोदी ने योग किया. पीएम के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी योग करते नजर आए.