न्यू आगरा की लायर्स कालोनी में चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है, जिसमें अपने घर की चार दिवारी में एक महिला पौधों को पानी डाल रही थी, इस दौरान रास्ता पूछने के बहाने शख्स गेट के अंदर घुस आया. महिला ने युवक को गेट के बाहर जाने के लिए कहा, जिस पर वह उनकी ओर आने लगा. इससे पहले कि वह कुछ करती इससे पहले बदमाश उनकी चेन खिंचकर भाग गया. उसका एक साथी सड़क पर बाइक चालू करके खड़ा था. बदमाश उस पर बैठकर भाग निकला. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना सुबह लगभग सवा नौ बजे की है.
https://twitter.com/HindustanUPBH/status/1599413118958202881?t=ijnkG1NO9BIEGuLKRqXzKQ&s=19