- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में।घटना के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी शत् प्रतिशत लूटी गई मशरूका के साथ किये गये गिरफ्तार।
- आरोपियों के कब्जे से लूटे गये मशरूका सोने के मंगल सूत्र एवं अंगूठी बरामद।
- घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व नकली पिस्तौल किया गया जप्त।
नाम आरोपी –
- सुभाष निषाद उर्फ मोगली पिता संतोष निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी अटल आवास ब्लॉक सी/46, अशोक नगर सरकण्डा।
- बाबू अली उर्फ बाबू ईरानी उर्फ अशरफ अली पिता कैप्टन अली उम्र 27 वर्ष निवासी ईरानी मोहल्ला चांटीडीह थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर।
- शिवराम यादव उर्फ बंटी यादव पिता संतोष यादव उम्र 32 वर्ष निवासी भूकम्प अटल आवास थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर।
जप्त मशरूका –
- 2 सोने का लॉकेट 10 नग सोने का गेहूं दाना एवं 8 नग सोने का मोतीदाना,
- 1 नग सोने की अंगूठी
- घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BC 8709
04.प्लास्टिक का नकली पिस्टल बरामद कर जप्त किया गया है।