जरा सोचिए आप किसी ठेके पर खड़े होकर बीयर खरीद रहे हों और आपके पापा आपको बीयर खरीदते रंगे हाथों पकड़ लें। घर पर मम्मी-पापा से नजरें भी नहीं मिला पाएंगे। ये सब सोचकर ही बहुत डर लगने लगता है। लेकिन कुछ ऐसा ही हुआ एक हरियाणा के लड़के के साथ। जो बीयर खरीदने के लिए एक शराब ठेके पर खड़ा था। अचानक से उसके पापा उस ठेके पर पहुंच गए और लड़के को बीयर की केन खरीदते देख लिए। फिर जो हुआ वह वीडियो में जब आप देखेंगे तो आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी।
ठेके से बेटे को बीयर खरीदते पापा ने देख लिया
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @peddlermedia नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 83 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। वीडियो को पोस्ट करते हुए बताया गया है कि एक हरियाणवी पिता ने अपने बेटे को ठेके से बीयर खरीदते हुए देख लिया। इसके उन्होंने अपना चप्पल निकाला और बेटे की पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़के के पिता ठेके पर ही अपने बेटे को चप्पल से पीट रहे हैं। लड़का हाथ में बीयर के केन्स थामे हुए है और बोल रहा है कि पापा यह मेरी नहीं है..लेकिन उसके पिता जी उसकी एक नहीं सुन रहे हैं और दना दन चप्पलों से उसे पिटते जा रहे हैं। लड़का बार-बार अपने पापा से बोलता है कि पापा कसम से दोस्त ने ही मंगवाई थी। मैं नहीं पीता, मुझे क्यों मार रहे हैं। सब लोग हमें देख रहे हैं।
लोगों ने वीडियो देख कहा – ये होता है असली बाप
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है। वीडियो को लोग अपने-अपने दोस्तों के साथ जमकर शेयर भी कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा – लड़के को देखों जो इतने लोगों के बीच पिटने के बाद भी ना अपने पापा पर चिल्लाता है और ना ही कोई ह्यूमन राइट्स की फालतू बातें करते है। उसके मन में अब भी एक ही चीज है – वह ये कि बाप है,.मार सकता है, बात खत्म। दूसरे ने लिखा- अंकल बहुत सही कर रहे हैं, वह अपने बेटे को गलत रास्ते पर जाने से रोक रहे हैं। एक दिन ये लड़का खुद अपने पापा की पिटाई को बहुत मिस करेगा। तीसरे ने लिखा- बाप जब बेटे के लिए ऐसा ही हो तो सच में कई बेटे सुधरे हुए होंगे, सही समय पर सही निर्णय, और ऐसा ही होना चाहिए।