जब मंच से जाते समय गिर पड़े अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन | देखें VIDEO

Toran Kumar reporter..2.6.2023/✍️

अमेरिका के राष्ट्रपति (Potus) को दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स माना जाता है. यही वजह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति को अंकल सैम भी कहते हैं. लेकिन अंकल सैम भी हैं तो इंसान ही, उनके पैर को भी अड़ंगी लग सकती है और वह भी गिर सकते हैं. ऐसा ही हुआ राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ. गुरुवार को कोलोराडो में यूएस एयर फोर्स अकेडमी के ग्रेजुएशन सेरेमनी में अंतिम डिप्लोमा देने के बाद वह गिर पड़े. दरअसल अंतिम डिप्लोमा देने के बाद वह वापस जा रहे थे, इसी दौरान उनका पैर वहां रखे सैंडबैग से टकराया और वह गिर पड़े.

हालांकि, 80 साल के Potus अपने आप उठ खड़े हुए, उन्हें किसी की मदद की जरूरत नहीं पड़ी. उनके जमीन पर गिरने का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अच्छी बात ये रही कि उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई. वह तुरंत उठे और चलने लगे. इस दौरान वह मुस्कुराते हुए दिखे और वॉक करते हुए अपनी गाड़ी तक गए.

जब वह गिरे तो उन्होंने दायां हाथ जमीन पर रखते हुए स्वयं को बचा लिया. इस दौरान सीक्रेट सर्विस के दो जवान और एक एयर फोर्स अकेडमी एडमिनिसट्रेटर ने उनका हाथ थाम लिया. उन्होंने राष्ट्रपति को फिर से अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद की.

Leave a Reply