सोशल मीडिया की दुनिया में एक कोर्ट की सुनवाई से जुड़ा वीडियो वायरल है. इसमें जज साहब पुलिस अधिकारी को जमकर फटकार लगाते हैं. वो चेताते हैं कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें पता चलेगा कि कैसा सिस्टम बनाया है. दरअसल जज ने छोटी-छोटी बातों पर लोगों को बंद करने और उनपर कठिन धाराएं लगाने पर नाराजगी जताई.
पुलिस अधिकारी पर भड़के जज साहब
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई कर रहे जज साहब पुलिस अधिकारी से कहते हैं, ‘भूलना नहीं कि जब 60 साल के बाद वर्दी उतर जाएगी. फिर आपके साथ आपकी जैसी वर्दी वाले लोग इस तरह गुनाह करेंगे तब आपको पता चलेगा कि सिस्टम को क्या देकर गए हो
सुनवाई में जज साहब ने आगे कहा कि पॉवर का इस्तेमाल ऐसे नहीं किया जाता है. बहुत जल्दबाजी में पॉवर का इस्तेमाल सही नहीं होता. एक केस सुनवाई कर रहे जज साहब आगे कहते हैं, ‘किसी को भी हथकड़ी लगा दी. छोटी-छोटी सी बातों पर लोग जेल में हैं. जो आप धारा लगाते हैं उसपर ऊपर भी चर्चा का विषय है.’